रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़: *कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा),रामगढ़ द्वारा बुधवार को रामगढ़ प्रखण्ड के बुढ़ाखुखरा एवं बारलौंग में कृषि एवं संबद्ध विभागों के योजनाओं के प्रति आम जनों को जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड-नाटक का आयोजन किया गया।**यह कार्यक्रम जिले के सभी प्रखण्डों के दो-दो पंचायतों में आयोजित किया जा रहा है। इसका मुख्य उ६ेश्य कृषि एवं संबद्ध विभाग के योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ लोगों में जागरूकता पैदा करना है। नुक्कड़-नाटक के माध्यम से जिले के किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही किसानोपयोगी योजनाओं जैसे- बीज विनिमय एवं वितरण योजना, बीज उपचार, मिलेट मिशन, प्राकृतिक/ जैविक खेती , झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के तहत किसान पाठशाला, किसान गोष्ठी, समूह का क्षमता विकास, किसान मेला, परिभ्रमण, प्रशिक्षण, प्रत्यक्षण आदि, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत- अनुदान पर कृषि यंत्र एवं उपादान का वितरण, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना-सह-कषक पाठशाला, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, उद्यान विकास की योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना, ब्लाॅकचेन में कृषकों का निबंधन तथा पशुपालन प्रभाग की योजनाएं- मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, जोड़ा बैल वितरण योजना, पशुधन स्वास्थ्य और रोग नियंत्रण योजना, केन्द्रीय योजना राष्ट्रीय गोकुल मिशन, राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान योजना, विशेष पशुचिकित्सा शिविर योजना आदि के बारे में नाट्य प्रस्तुति के द्वारा सरल भाषा में जिले के किसानों एवं आम लोगों तक जानकारी पहुँचाई जा रही है। जिसे किसान शीघ्रता से आत्मसात कर सकेंगे।**गौरतलब हो कि दिनांक 21.09.2023 को गोला प्रखंड के बरियातू एवं हुप्पू पंचायत में, दिनांक 22.09.2023 को चितरपुर प्रखंड के मारंगमरचा एवं चितरपुर पूर्वी पंचायत में, दिनांक 23.09.2023 को मांडू प्रखंड के मांडू चट्टी एवं दिगवार पंचायत में, दिनांक 26.09.2023 को पतरातू प्रखंड के लबगा एवं तलाटांड पंचायत में एवं दिनांक 27.09.2023 को दुलमी प्रखंड के दुलमी एवं पोटमदगा पंचायत में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा।*
Leave a comment