रामगढ़ । रामगढ़ जिले के सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र गिद्दी ‘ए’ कोलयरी खुली खदान में होलपैक के चपेट में आने से एक ओवरमैन की दर्दनाक मौत हो गई, जानकारी अनुसार बीते रात खुली खदान गिद्दी ए में ओवरमैन के पद पर कार्यरत स्वर्गीय जय कुवर यादव ड्यूटी के दौरान अपने कार्य में थे,इसी क्रम में होल पैक संख्या 61164 के चपेट में आ गए. दुर्घटना खुली खदान के मैन फेस में होना बताया जा रहा है. हादसे के बाद मृतक को डॉक्टर की जांच के पश्चात मृत घोषित कर दिया गया. सूचना के बाद सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के सीसीएल पदाधिकारी गिद्दी अस्पताल पहुंचे,जबकि यूनियन प्रतिनिधि भी मृतक के परिजनों को नौकरी मुआवजा समेत अन्य लाभों को लेकर मांग किया. गिद्दी अरगड्डा प्रबंधन के पदाधिकारी के साथ यूनियन प्रतिनिधियों ने बैठक की. इसे लेकर प्रबंधन ने तत्काल पहल करने का आश्वासन दिया है. समाचार लिखे जाने तक प्रबंधन नौकरी मुआवजा के लिए कागजी प्रक्रिया में लगा हुआ था। वही दुर्घटना के बाद से ही कोलयरी गिद्दी ए में कामकाज ठप है.मजदूर में रोष देखा जा रहा है.
Leave a comment