हजारीबाग:मनोज कुमार (बरही डिवीजन) के मानव दिवस कर्मी थे जिनका मृत्यु 31.01.2024 को तिलैया रोड कोबरा गेट के सामने 11के०वी० का झटका लगने से हुआ था। मनोज कुमार की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई थी। इस समय विभाग और गीतराज कंपनी द्वारा यह घोषणा की गई थी कि मृतक के आश्रित को जो उचित मुआवजा होगा दिया जाएगा उसी को लेकर आज मनोज कुमार के पत्नी रंजू देवी को दिनांक 7.10.2024 को 5 लाख का चेक गीतराज इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा विद्युत अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार उपाध्याय एवं विद्युत कार्यपालक अभियंता क्षेत्रमोहन हेसा (बरही डिवीजन ) और साथ मे गीतराज इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश कुमार वर्मा के हाथों से विद्युत् आपूर्ति प्रमंडल हजारीबाग के कार्यालय मे दिया गया।
Leave a comment