रिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु
विद्यार्थियों को उनके करियर के प्रति मार्गदर्शन के लिए रामगढ़ जिला में पहली बार श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में 4 नवंबर (मंगलवार) को भव्य एजुकेशन फेयर लगेगा। इसमें एमिटी यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, क्वॉन्टम यूनिवर्सिटी, जीआईबीएस बिजनेस स्कूल, झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी, आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी सहित देशभर के कई प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान शामिल होंगे। क्लास 9वीं से 12वीं के विद्यार्थी/अभिभावक इस एजुकेशन फेयर में इंजीनियरिंग, मेडिकल, कॉमर्स, आर्ट्स, प्रबंधन, आईटी, मीडिया आदि क्षेत्रों में करियर के अवसरों एवं स्कॉलरशिप की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
यह आयोजन पूरी तरह निःशुल्क है और किसी भी स्कूल के विद्यार्थियों/अभिभावकों के लिए खुला है।
Leave a comment