रिपोर्ट: मो साबिर, कुजू मांडू
रामगढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र चरही घाटी के यूपी मोड में टैंकर के पलट जाने से भीषण आग लग गई ।आग इतनी भयावक हो गई की एक व्यक्ति अंदर ही जलकर राख हो गया इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह चालाक था या उपचालक ग्रामीणों की माने तो यह ऐसा तीखा मोड है कि आए दिन इस पर एक न एक घटनाएं होती रहती है कई बार इस संबंध में आवाज को बुलंद किया गया लेकिन एन एच आई के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी।
Leave a comment