कोल कंपनी आईजी ग्राउंड में लोकल सेल में भागीदारी को लेकर दुन्दुवा रैयत बेरोजगार समिति मौजा दुन्दुवा के समस्त खाता धारकों की आज एक आवश्यक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता संजय मांझी एवं संचालन सुनील बेदिया ने किया,जिसमें भुरकुंडा कोलियरी रोड सेल में हिस्सेदारी एवं रोजगार से संबंधित चर्चा की गई। बैठक में आम सभा के द्वारा यह निर्णय हुआ कि मौजा दुन्दुवा की जमीन जो पूर्ण रूप से भुरकुंडा कोलियरी के द्वारा उपयोग में अधिकृत है एवं हम समस्त मौजा दुन्दुवा के खाता धारकों के परिवार भुरकुंडा कोलियरी के विस्थापित हैं भुरकुंडा कोलारी के रोड सेल में हिस्सेदारी और रोजगार पर प्रथम अधिकार हम खतियानी विस्थापित परिवारों के सदस्यों का है जिसकी लिखित सूचना खतियान वंशावली रसीद के साथ परियोजना पदाधिकारी भुरकुंडा कोलियरी; महाप्रबंधक बरका सयाल; अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ ; अंचला अधिकारी पतरातु ; को पूर्व में ही दी गई है भुरकुंडा कोलियरी प्रबंधन यह् सुनिश्चित करें कि भुरकुंडा रोड सेल से संबंधित बैठक एवं किसी भी प्रकार की चर्चा में मौजा दुन्दुवा से विस्थापितो के प्रतिनिधि की भागीदारी उपस्थित हो ताकि हम अपने अधिकारों की बात रख सके और भुरकुंडा कोलियरी से विस्थापित परिवारों के सदस्यों को भुरकुंडा के रोड सेल में रोजगार से जोड़ सके भुरकुंडा कोलियरी प्रबंधन आमसभा मे लिए गए निर्णय का अनदेखा करता है तो हम सभी मौजा दुन्दुवा के विस्थापित अपने अधिकारो की लड़ाई के लिए आंदोलन के होगी
Leave a comment