गिरिडीह : नवझारखंड फाऊंडेशन जिला कमेटी की एक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोरी राणा के नेतृत्व में सर्किट हाउस गिरिडीह में की गई। बैठक में सर्वप्रथम भिबिन्न प्रखंडों से आए सदस्यों को मालार्पण कर तथा दिनेश महतो ने राष्ट्रीय गीत गाकर बैठक की शुरुवात की। तत्पश्चात संगठन के उत्पति उसके उदेस्य तथा प्रवासी मजदूरों के भलाई के लिए संघर्ष करने की बात कही। वहीं हजारीबाग से आए फाऊंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोरी राणा ने बताया प्रवासी मजदूरों का जीवन संघर्षमय रहा है मै भी एक प्रवासी मजदूर रहा हूं , और उनके वाह होने वाले शोषण से मै आहात हुआ और संघठन का निर्माण किया उन्होंने सदस्यों से आहवान किया कि मिल जुलकर काम करे , वहीं दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि झारखण्ड बनने के 22 वर्षों के बाद भी उनका हक नहीं मिल पाया है। बैठक की समापन में प्रधानमंत्री की माता हीराबाई बेन की मौत पर दो मिनट मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की। बैठक मे उपस्थित बीरेंद्र यादव, गिरेंद्र यादव, केदार महतो , श्याम नंदन सिन्हा, राजू शर्मा, जयप्रकाश यादव, राजेंद्र मुंडा, टिंकू, दुलारचंद, फलेंद्र मंडल संतोष गुप्ता, सुखदेव दास, मनोज साव, रंजन सिंह,तपेश्वर महतो, अरुण राणा , संतोष यादव इत्यादि उपस्थित थे।
Leave a comment