रामगढ़ जिले के पतरातु पीटीपीएस किरीगडा स्थित विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा द्वारा आगामी 05 अप्रैल को अंबेडकर मैदान में होने वाली स्थापना दिवस की सफलतापूर्वक आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक हुई। यह बैठक आज पतरातु किरीगडा काली मंदिर प्रांगण स्थित हुई। जिसमें विस्थापित – प्रभावित महिला-पुरुष ग्रामीणों की संख्या मौजूद थे । श्रीमती रिन्कू देवी की अध्यक्षता में आयोजित आज के बैठक का संचालन श्री बलराम कुमार सिंह ने किया जिसमें विशेष रूप से मोर्चा के श्री कुमेल उरांव,श्री आदित्य नारायण प्रसाद, अब्दुल क्यूम अंसारी तथा श्री किशोर कुमार महतो उपस्थित हुए। स्थापना दिवस को लेकर बैठक में ग्रामीण काफी उत्साहित थे और सभी ने एक स्वर से कहा कि स्थापना दिवस पी वि यू एन एल के विस्थापित-प्रभावितों के लिए बहुत बडा बार्षिक त्योहार है , इसे पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, इसमें हमारी एकता का भी प्रर्दशन होगा । निर्णय लिया गया कि किरीगडा के प्रत्येक घर से झार के सभी महिला पुरुष और बच्चे स्थापना दिवस में भाग लेने ढोल नगाड़ा के साथ 05 अप्रैल 2023 को पी टी पी एस अम्बेडकर मैदान पहुँचेंगे । इसकी तैयारी और प्रचार प्रसार के लिए दीवाल लेखन और सभी चौक चौराहों में बैनर-पोस्टर लगाया जाएगा । प्रत्येक घर से आर्थिक योगदान के साथ एक-एक पैला चावल इकट्ठा करने का भी फैसला लिया गया । आज के बैठक में मुख्य रूप से श्री नवीन सिंह, भूपेन्द्र सिंह, बीणा देवी, किरण बाला, उमेश सिंह, मुकेश सिंह, सरोज कुमार, बिनोद महतो, बलवती देवी, निरमा कुमारी, सोनी देवी, नगीना देवी, सरिता देवी, लीला देवी, बबिता देवी, स्वेता, वीरू,करण,नित्यानंद, त्रिभुवन सिंह आदि उपस्थित हुए।
Leave a comment