रामगढ़ जिले के भुरकुंडा पंचायत सचिवालय स्थित कोयलांचल के प्रसिद्ध डॉक्टर एचके सिंह के कुजू ओपी के राऊता में जमीन पर जबरन कब्जा वा जान से मारने की धमकी को लेकर आज भुरकुंडा कोयलांचल वासियों ने बैठक किया। जिसकी अध्यक्षता मुखिया अजय पासवान एवं संचालन पंचायत समिति सदस्य दीपक भुइंया ने किया।आपको बताते चलें कि रामगढ़ थाना के तथाकथित दबंग एसपीओ कारू सिंह ने डॉ एचके सिंह की पहले जमीन हड़पी जमीन वापस मांगने पर अब दे रहा डॉक्टर को जान से मारने की धमकी।जिस कारण आज भुरकुंडा कोयलांचल वासियों ने सामुहिक रूप से बैठक कर कारू सिंह द्वारा जमीन कब्जा और जान से मारने का धमकी का विरोध किया और प्रशासन से मांग किया अविलंब इस मुद्दे पर उचित जांच पड़ताल कर त्वरित कार्रवाई हो। जिसे लेकर रामगढ़ जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी से मिलकर त्वरित समाधान का मांग भी कि जाएगी।ज्ञात हो कि कारू सिंह द्वारा जमीन कब्जा और जान से मारने की धमकी के बाद दहशत में है बरका-सयाल के एरिया मेडिकल ऑफिसर डा. एचके सिंह का परिवार,कोयलांचल छोड़ कर गांव जाने का मन बना रहे डॉ एचके सिंह। पूरे मामले को लेकर डॉ एचके सिंह द्वारा एसपी से भी लगाई गई है जान माल की रक्षा और जमीन को कब्जा मुक्त करवाने की गुहार।मौके पर प्रहलाद पांडेय। अजीत मंडल। आजाद भुइंया। संजीत राम।रोशन पासवान। अरविंद तिवारी। विजय कुमार। संतोष तूरी। सुनील करमाली। राजेन्द्र करमाली। फ़िरदौस अंसारी। इत्यादि
Leave a comment