रामगढ़ : रामगढ जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत आरा कांटा पंचायत सचिवालय के समीप एक पिकअप वैन और बाइक में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई जिसे बाइक सवार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई I बाइक सवार का नाम गेन्दलाल यादो ग्राम दनिया बस्ती का रहने वाला था
गेन्दलाल यादव बंस्करील ले कर कुजू बाजार बेचने जा रहा थे उसी दरमियान आरा कांटा पंचायत सचिवालय से कुछ ही दूर के आगे कुजू की और से आ रही एक पिकअप वैन से आमने-सामने मे भिड़ंत हो गई जिसे गेन्दलाल यादव मौके पर ही दम तोड़ दिये I वहीँ कॉलेज से पढ़ाई कर लौट रहा गेन्दलाल यादव का पुत्र अशोक यादव अपने पिता को सडक मे मिर्त्य देख फूट फूट कर रोने लगा मौके पर कुजू पुलिस घटनास्थल पहुंचकर गेन्दलाल यादव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है
Leave a comment