उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजंत्री के निदेशानुसार नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम (RTE) के प्रावधानों के आलोक में निजी विद्यालयों की प्रारंभिक कक्षाओं में 25% आरक्षित सीटों पर नामांकन हेतु द्वितीय सह अंतिम चरण की लॉटरी प्रक्रिया आज दिनांक 27.09.2025 को पूरी की गई।
परियोजना निदेशक, समेकित अनुसूचित जनजाति अभिकरण संजय कुमार भगत की अध्यक्षता में लॉटरी प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता एवं निर्धारित नियमावली के आलोक में संपन्न की गई। द्वितीय चरण की लॉटरी के पूर्व अभिभावकों से अनुरोध किया गया था कि वे अपने निवास स्थान से 0 से 6 किलोमीटर की परिधि में किसी एक विद्यालय का चयन कर ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के माध्यम से करें।
इस चरण में 32 विद्यालयों में कुल 62 बच्चों का चयन किया गया। चयनित बच्चों का नामांकन 10 अक्टूबर 2025 तक संबंधित विद्यालयों में अनिवार्य रूप से किया जाना है। इस दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सहित अन्य कर्मीगण उपस्थित थे।
Leave a comment