डकरा : भालू बांध ग्राम के नजदीक सरैया जंगल में सीआईएसएफ, पुलिस, सिविल प्रशासन और सीसीएल की टीम द्वारा कमाडेंट श्री मांगा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त कोल रेड किया गया। जंगल में अवैध कोयला खनन किया जा रहा था। सरैया जंगल से लगभग 200 टन कोयला जब्त किया गया।

जब्त किए गए कोयले को उठाने के लिए 02 हाइवा, 02 जेसीबी का इस्तेमाल किया गया और अवैध रूप से चल रही खदान को जेसीबी की सहायता से बंद कराया गया। जिसमे एसडीओ समरिया सुधीर कुमार दास, डिप्टी एसपी शंभू कुमार सिंह, सीओ समरिया छोटेश्वर दास, बीडीओ टंडवा रंटू महतो, जीएम पिपरवार सी बी सहाय, उप कमांडेंट उपेंद्र सीआईएसएफ, निरिक्षक ददन सिंह,सीआईएसएफ क्यूआरटी, पिपरवार पुलिस के अधिकारी एएसआई कृष्णा, एएसआई उपेंद्र और हथियार के साथ जवान, सीसीएल एरिया सिक्योरिटी ऑफिसर अरुण कुमार महतो और सिविल प्रशासन के अन्य अधिकारी शामिल थे।
Leave a comment