हजारीबाग:यातायात नियमों के उल्लंघन पर शिकंजा कसते हुए यातायात थाना प्रभारी श्रवण कुमार द्वारा मंगलवार को एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस कंट्रोल रूम के पास वाहन चालकों की गहन जांच की गई।
चेकिंग अभियान के तहत कुल 313 वाहनों पर कार्रवाई की गई और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुल ₹3,47,100 रुपये का चालान काटा गया। यह कार्रवाई बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, ओवरलोडिंग, सीट बेल्ट न लगाने तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर की गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आम नागरिकों से अपील की गई कि वे यातायात नियमों का पालन करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
Leave a comment