जेंडर रिसोर्स सेंटर का मुख्य उद्देश्य हिंसा से पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने में मदद करना साथ ही पीड़िता महिला को अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाकर रैफरल सुविध उपलब्ध कराना है।
रामगढ़: रामगढ़ में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में जेंडर रिसोर्स सेंटर सलाहकार समिति का गठन किया गया।
जेंडर रिसोर्स सेंटर सलाहकार समिति के सदस्य कौन कौन होंगे
जेंडर रिसोर्स सेंटर सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री जयंत जेरोम लकड़ा होंगे, जबकि प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक रेखा कुमारी संयोजक के रूप में कार्य करेंगे। इसके अलावा, प्रखण्ड प्रमुख, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतिनिधि, थाना प्रभारी, प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी, NGO/CSO प्रतिनिधि और संकुल स्तरीय संगठन से दो प्रतिनिधि सदस्य के रूप में शामिल होंगे।
समिति जेंडर संबंधी मुद्दों पर चर्चा करने, नीतियों और कार्यक्रमों को विकसित करने, और जेंडर समानता को बढ़ावा देने के लिए काम करेगी। सलाहकार समिति जेंडर रिसोर्स सेंटर के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और जेंडर समानता को बढ़ावा देने में मदद करेगी।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि जेंडर रिसोर्स सेंटर के सफल संचालन के लिए पंचायत स्तरीय समिति पर सभी विभागों के समन्वय हेतु समिति का गठन किया जाए जिसमे पंचायत के जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जे०एस०एल०पी०एस० के कर्मचारी ,डालसा के प्रतिनिधि, सखी मंडल के सदस्य शामिल रहेंगे और महिला हिंसा एवं अन्य समस्याओं के समाधान पर चर्चा करेंगे। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए और समिति के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री जयंत जेरोम लकड़ा , प्रखंड प्रमुख करुणा देवी,जिला प्रबंधक (सामाजिक विकास) श्री सौरभ प्रसाद, चिकित्सा पदाधिकारी,प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक रेखा कुमारी, थाना प्रभारी प्रतिनिधि , बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रतिनिधि,क्षेत्रीय कोऑर्डिनेटर (प्रदान), जे एस एल पी एस के कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर सिकन्दर कुमार महतो संकुल प्रतिनिधि श्रीमती बबीता देवी, सलाहकार समिति के सदस्यगण उपस्थित हुए।
Leave a comment