रामगढ़ जिले के भदानीनगर चोरधरा धुमन टांड दामोदर घाट स्थित अवैध बालू कारोबारियों का बढ़ता मनोबल चरम सीमा पर है। रात के बाद अब दिन में भी बेख़ौफ़ धड़ल्ले से जारी है अवैध बालू खनन करने का खेल।

स्थानीय प्रशासन के नाक के नीचे हो रही है अवैध बालू का खनन। आपको बताते चलें कि अवैध बालू खनन के साथ दामोदर घाट के आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से कई खदान संचालित है जिसे आज बरका सयाल एरिया व पीओ के निर्देशानुसार भुरकुंडा परियोजना के सीसीएल सुरक्षाकर्मी रामकुंज बिहारी द्वारा चलाई गई छापेमारी अभियान। छापामारी दौरान आसपास क्षेत्रों में अवैध कोयला कारोबारियों द्वारा कई जगहों पर अवैध खदान गुफा बनाकर कोयला खनन किया जा रहा देखने से प्रतीत होता है जैसे जेसीबी मशीन के सहयोग खदान को संचालित किया जा रहा है।इस तरह के अवैध खनन किए जाने से सरकार की संपत्ति नुकसान तो हो ही रहा। साथ बड़ी दुर्घटना को भी आमंत्रित कर रहा हैं।छापामारी अभियान में शामिल हवलदार मुंद्रिका रविदास ।होम गार्ड कौशल्या देवी। चंदन मुंडा मौजूद थे।
Leave a comment