डकरा : एसटी,ऐसी,बीसी, इम्प्लॉइज आडिनेशन काँसिल की बैठक संम्पन हुई।जिसकी अध्यक्षता मिथिलेश पासवान एवं संचालन इकबाल हुसैन ने की ।बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 11 सितंबर को डकरा के वीआईपी सभगार में जो सीसीएल स्तरीय कार्य समिति सह सेमिनार का आयोजन की जायेगी उसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। बैठक में मिथिलेश पासवान, दिलीप पासवान, रामचंद्र उराँव,प्रेमचंद महतो ,मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद रिजवान , अश्विन गंझू दिनेश भर,अश्विन गंझू, रतनलाल, जीतन गंझू, संतोष पासवान, तोहिद अंसारी ,गणेश, अनमोल कुजूर ,बबलू कुजूर, राघवेंद्र पासवान, मोहम्मद इरफान, रविंद्र पासवान ,सुभाष कुमार, सूरत सिंह, रामेश्वर भोगता, आदि लोग मौजूद थे।

Leave a comment