रांची : 27वीं पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने आये गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ अलग से बैठक की। इस बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह भी मौजूद रहे।
अमित शाह ने इस बैठक के दौरान प्रदेश बीजेपी में एकजुटता को लेकर अपनी बातें रखी। आने वाले समय में प्रदेश बीजेपी में नये अध्यक्ष का चयन होना है। इससे पहले इस बैठक में संगठन और अन्य महत्पूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। गृह मंत्री अमित शाह से इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि इन मुलाकातों के पीछे राज्य में प्रदेश बीजेपी में हो रहे सांगठनिक बदलाव और नये प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चा हुई।
Leave a comment