
रिपोर्ट- सुमित कुमार पाठक पतरातू
पतरातू प्रखंड के सरिया टोला में निवासी महेश प्रसाद की बेटी अंजली कुमारी ने पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 55.0 कैटेगरी में और अंजलि का वेट 82 और उन्होंने कुल 142.5 का वेट उठाया। जिस पर सरिया टोला के के ग्रामीण इसके उपलब्धि पर सहाराना कर रहे हैं। वही इस उपलब्धि पर उन्होंने अपने गुरु माता-पिता एवं चाचा को इस उपलब्धि का श्रेय का कारण बताया। उसका सपना है कि वह भारत देश के लिए पावर लिफ्टिंग खेलें ।
इस खुशी के अवसर पर लोगों ने अंजलि को मिठाई खिलाया और बुके देकर स्वागत किया।महेश प्रसाद, गजानंद प्रसाद, कुमार अविनाश कुमार, प्रभात कुमार, चक्रधर प्रसाद, सुनील प्रसाद, हरिहर प्रसाद, विनोद प्रसाद, श्रीकांत कुमार, नरेंद्र प्रसाद, शंभू प्रसाद, अरुण कुमार, अजय सिंह गुड्डू, संदीप प्रसाद, धीरज कुमार, संजय गुप्ता, राजकुमार, उद्रेश प्रसाद आदि लोग मौजूद थे।
Leave a comment