
रामगढ़ जिले के अरगड्डा बरकाकाना रेलवे ट्रैक उरलुंग पुल स्थित सोमवार रेलवे ट्रैक पर एक युवक का कटा क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला,शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई,खबर के फैलते ही लोगों की भीड़ उक्त स्थल पर लग गई, सूचना मिलने के बाद आरपीएफ बरकाकाना ने रेलवे ट्रैक से शव को हटाकर

बरकाकाना ओपी पुलिस को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया है, और हर पहलुओं पर जांच कर रही है,जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रैक में मिला मृत युवक की पहचान अरगड्डा अंबेडकर नगर झोपड़ी निवासी उदय उरांव उम्र 18 वर्ष पिता संजय उरांव के रूप में हुई है,जो वर्तमान में इंटर पास कर आईटीआई का तैयारी कर रहा था, मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है इसकी जांच पड़ताल पुलिस कर रही है।
Leave a comment