
रामगढ़ | रामगढ़ शहर के गोलपार निवासी समाजसेवी एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी आरिफ कुरैशी ने अपने शादी सालगिरह के अवसर पे कुरैशी फाउंडेशन के अध्यक्ष व संरक्षक आरिफ कुरैशी ने आंख जांच शिविर का किया शुभ आरंभ,

वही कुरैशी फाउंडेशन के सौजन्य से बुधवार को रामगढ़ शहर के गोलपार जमा मस्जिद के पास आइरिस सुपरस्पेशलिस्ट आई हॉस्पिटल के द्वारा फ्री जांच शिविर का आयोजन किया गया | वही कुरैशी फाउंडेशन के संरक्षक व अध्यक्ष आरिफ कुरैशी ने बताया कि इस जाँच शिविर में नेत्र समस्याओं की स्क्रीनिंग, उपचार एवं सलाह की विशेष सेवाएं प्रदान की जाएगी |

जो की ऐसे लोग जो पैसे के आभाव मे इलाज नहीं करवा पाते हैं उनके लिए ये शिविर काफ़ी महत्वपूर्ण है | वही आगे बताते हुए उन्होंने कहा की जो लोग सक्षम हो उन्हें समाज कल्याण के लिए लोगो की मदद जरूर करनी चाहिए | साथ ही उन्होंने लोगो से कुरैशी फाउंडेशन से जुड़ने की भी अपील की |वही मौके पर दर्जनों गण मन लोग उपस्थित रहे सैकड़ो लोगों ने अपना आंखों का उपचार करा
Leave a comment