रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक पीयुष पांडेय के निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी किशोर रजक रामगढ़ एवं थाना प्रभारी विनय कुमार के द्वारा एक टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया। जिस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा मात्रा अवैध शराब जप्त किया। बताते चलें कि बोकारो रामगढ़ की तरफ से एक 12 चक्का वाहन पर अवैध शराब लोड कर हजारीबाग की ओर ले जाया जा रहा था। मिली गुप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई ओ०पी० में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ कुज्जू ओ०पी० क्षेत्र में आसूचना संकलन करते हुए आरा-कांटा चेक पोस्ट के पास पहुंचा तो देखा कि एक 12 चक्का ट्रक वाहन माण्डू की तरफ जा रही जिसे रुकने का इशारा किया तो वाहन चालक पुलिस गाड़ी को देखकर वाहन को भगाने लगा जिसे पिछा कर नया मोड़ पुल के पास वाहन को चालक के सहित पकड़ा गया। वाहन चालक से पुलिस को देखकर भागने का प्रयास तथा वाहन को लोड वस्तु के बारे में पूछने पर बताया कि वाहन पर राशन का सामान लोड है। तत्पश्चात ट्रक के डाला की जांच किया तो पाया कि वाहन पर गॉडफादर बियर का पेटी लोड है। चालक से कड़ाई से पुछने पर बताया कि बियर की पेटी को वाहन पर दुसरे चालक के द्वारा बोकारो जिला में लोड कराया गया है। दूसरे चालक के कहने पर बोकारो से वाहन को जंगल के रास्ते से छुपते छुपाते माण्डू ले जाया जा रहा था। जिसे माण्डू के जंगल क्षेत्र में जाकर खड़ा कर देना था जिसके बाद दुसरा वाहन चालक आकर उसे आगे की तरफ ले जाता। पकड़ाये वाहन चालक से आवश्यक पूछताछ करने एवं पकड़ाये ट्रक वाहन नं0 JHIOAE-4271 तथा उसपर लदा बियर शराब का आवश्यक जांच हेतू कुज्जू ओ०पी० लाया गया। जांच के क्रम में वाहन चालक के द्वारा वाहन एवं उसपर लदा बियर शराब से संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नही किया गया और न हीं वाहन के अंदर वाहन एवं वाहन पर लदा वियर शराब के संबंधित कोई वैध कागजात पाया गया। तत्पश्चात पकड़ाये ट्रक वाहन नं० JHI0AE-4271 पर लदा बियर का जांच किये तो पाये कि वाहन के डाला पर गॉडफादर कंपनी का करीब 1375 पेटी बियर शराब लोड है। प्रत्येक पेटी में 650 MI का 12 (बारह) पीस गॉडफादर कंपनी का बियर बोतल कुल करीब 16500 पीस गॉडफादर कंपनी का बियर का बोतल है। काफी देर तक उक्त वाहन एवं उसपर लदा बियर बोलत का कोई वैध दावेदार उपस्थित नहीं हुआ तो जप्त किया गया।
Leave a comment