गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस ने बरकाकाना जीआरपी के सहयोग से बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 13026 हावड़ा भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन पर छापामारी कर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को एक करोड़ से अधिक के मादक पदार्थ के तहत हिरासत में लिया है ।मादक पदार्थ में एमाफिटमिन पाउडर(कोकीन)750 ग्राम , ब्राउन शुगर 45 ग्राम,हीरोइन मिक्स क्रिस्टल350 ग्राम, 4 मोबाइल ,10हज़ार नगद और ट्रेन के टिकट बरामद हुए हैं। पकड़े गए लोगों में एक पुरुष समेत दो महिला शामिल हैं।इनमें लालबाबू चौबे(बक्सर) मीरा चौधरी और पार्वती देवी दोनों (बंगाल) बताएं जा रहें हैं।
Leave a comment