रामगढ़ जिले के पतरातु में ईंट व्यापारी एहसान अंसारी व इमरान अंसारी के साथ घात लगाए दबंगों द्वारा मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है जिसका लिखित शिकायत पतरातु थाना में दर्ज कराई गई है। जानकारी अनुसार एहसान अंसारी व इमरान अंसारी पतरातु बाजार तांड साई मंदिर निवासी गणेश ठठेरा। गुड्डू ठठेरा। राजा ठठेरा। रुपेश ठठेरा से अपने उधारी के पैसे मांगने पर चारों दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इस बीच गणेश ठठेरा। गुड्डू ठठेरा द्वारा इमरान अंसारी के ऊपर मारपीट के बाद पेट्रोल भी छिड़ककर जलाने का प्रयास किया जिस दौरान इमरान अंसारी किसी तरह अपने जान बचाकर घटना स्थल से भाग निकले और त्वरित इसकी जानकारी पतरातु पुलिस को दी पुलिस ने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए चारों दबंगों पर कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है। वहीं घायल व्यक्ति एहसान अंसारी व इमरान अंसारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातु में उपचार कराया और थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए हेड इंजरी का प्रमाण भी संलग्न किया है।
वहीं घायल व्यक्ति एहसान अंसारी व इमरान अंसारी ने पतरातु पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है कहा आरोपी को इसकी सजा मिलनी चाहिए।
Leave a comment