JharkhandRamgarh

बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजनान्तर्गत डिजिटल साक्षरता एवं साइबर क्राइम सुरक्षा से संबंधित विषय पर जागरूकता कार्यक्रम

Share
Share
Khabar365news

रामगढ़: । रामगढ़ जिलान्तर्गत महिला महाविद्यालय बिजुलिया, रामगढ़ एंव एस0एस0+2 बालिका विद्यालय, रामगढ़ में बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजनान्तर्गत डिजिटल साक्षरता एवं साइबर क्राइम सुरक्षा से संबंधित विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, श्रीमती इन्दु प्रभा खलखो एवं उपस्थित अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में साइबर ब्रांच के पुलिस पदाधिकारी श्री गजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने छात्राओं को साइबर अपराध एवं साइबर अपराध से बचने के उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ रहे हैं, और इनसे सतर्क रहने की आवश्यकता है साथ ही उन्होंने सड़क सुरक्षा, छात्राओं की आत्मरक्षा, कानूनी अधिकार के संबंध में भी जानकारी दी।

श्वेता वर्मा PPIA Fellow एवं राजनन्दनी Child right Associate, रामगढ़ द्वारा भी सोशल मिडिया पर सतर्कता, अन्जान लिंक पर विलीक न करना, OTP साझा नहीं करना जैसी महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी गई। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, श्रीमती शांती बागे एवं विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी, श्री रणजित कुमार द्वारा भी साइबर सुरक्षा एवं अपराध के बचाव के तरिके एवं Toll free No.-1930 के बारे में छात्राओं को विस्तृत रूप से बतलाया गया साथ ही बाल विवाह, बाल श्रम तथा Child Help line no.-1098 एवं महिला Help line no.-181 के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा भी बेटी बचाओ, बेटी पढाओ एवं संबंधित अन्य योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताया गया।

डा० संजय सिंह वरिष्ठ प्रोफसर के द्वारा भी छात्राओं को इस संबंध में जागरूक करने का प्रयास किया गया।

सभी लोगों को साइबर क्राइम से बचाव हेतु निम्न सावधानियों को अपनाने की सलाह दी गई।

अपना पासर्वड किसी को न बतायें।

अपने पासर्वड को सुरक्षित रखें।

पासर्वड को सम्भाल कर रखने के लिए कोई अच्छा और सुरक्षित तरिका अपनायें।

सुरक्षित VPN Connection का इस्तेमाल करें।

VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) आपके पहचान को इन्टरनेट पर छुपा कर रखता है इससे आप सुरक्षित रहते है।

सावधानी से इंटरनेट चलायें एक गलत क्लिक से निजी जानकारी चोरी हो सकती है। सोच समझ कर विलीक करें।

डाउनलोड करते समय सर्तक रहें। ऐसे एप या Software को डाउनलोड ना करे जो अजीब या अन्जान लगे।

सोशल मिडिया पर सोच समझकर पोस्ट करें जो भी इन्टरनेट पर डालते है वह हमेशा के लिए वहां रह जाता है।

छात्राओं के द्वार साइबर क्राइम पर महत्वपूर्ण बातो को लिख कर साझा किया गया। छात्राओं को साइबर क्राइम से संबंधित हैंड बिल का वितरण एवं शपथ भी दिलवाया गया । कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन प्रोफसर पूर्णकान्त कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारीगण के साथ-साथ विद्यालय, महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  







Related Articles
CrimeJharkhandRamgarh

गिद्दी अस्पताल चौक स्थित सरकारी शराब दुकान में अज्ञात चोरों के द्वारा लाखों की समान चोरी की गई

Khabar365newsरामगढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र गिद्दी अस्पताल चौक स्थित सरकारी शराब दुकान...

HazaribaghJharkhand

इंडियाज गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड-2025 में वीरा पुस्तक के लेखक मनीष कुमार सम्मानित

Khabar365newsरांची। रांची के एक होटल में सोमवार को इंडियाज गोल्डन स्टार आइकॉन...

BreakingDHANBADJharkhandझारखंडधनबादब्रेकिंग

पुलिस और प्रिंस खान गिरोह के बीच मुठभेड़, एक अपराधी घायल

Khabar365newsधनबाद : धनबाद जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के राजगंज में आज...

BreakingjamshedpurJharkhand

ट्यूशन विवाद को लेकर सैलून में तोड़फोड़, महिलाओं से भी दुर्व्यवहार; दो थानों की पुलिस जांच में जुटी

Khabar365newsजमशेदपुर के साकची कालीमाटी रोड पर सोमवार शाम ट्यूशन में बच्चों के...