CrimeJharkhand

बरहरवा थाना पुलिस ने अवैध लॉटरी के साथ एक को किया गिरफ्तार,भेजा जेल

Share
Share
Khabar365news

प्राथमिकी अभियुक्त सदानंद कर्मकार व लॉटरी माफिया बिट्टू भगत की तलाश जारी

साहेबगंज ब्यूरो दिपक देशमुख के साथ सन्नी कुमार की रिपोर्ट.

बरहरवा :- अवैध लॉटरी पर अंकुश लगाने में बरहरवा थाना पुलिस ने सफलता हासील की है,बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उराँव ने पतना स्थित कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि शनिवार को शाम 7:00 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झिकटिया चौक के समीप नाश्ता दुकान में अवैध लॉटरी टिकट की खरीद बिक्री की जा रही है उक्त सूचना के आधार पर सनहादर्ज कर सत्यापन हेतु पुलिस दल बल के साथ झिकटिया चौक पहुँची ,तो नाश्ता दुकान में बैठे व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे भागते हुए व्यक्ति को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया, जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम फागु साहा उर्फ रघुनाथ शाह पिता-छट्ठू साहा साकिन बरमसिया थाना रांगा जिला साहेबगंज बताया, पहने हुए कपड़े की तलाशी ली गई तो उसके हाफ पैंट के जेब से अवैध लॉटरी का बंडल मिला जिसकी अनुमानित कीमत 4250 रुपये एवं 1480 रुपए नगद सहित एक मोबाइल बरामद की गई, फागु साहा उर्फ रघुनाथ साहा को गिरफ्तार कर उसके पास से बरामद सभी सामग्री को विधिवत जप्त किया गया एवं रघुनाथ साहा को थाना लाकर अवैध लॉटरी खरीद बिक्री को लेकर पूछताछ की गई जिसे पूछा गया की लॉटरी कहां से लाते हो तो इस संबंध में उसने बताया कि प्रतिदिन समय करीब 6:00 बजे शाम एवं सुबह में झिकटिया चौक के पास सदानंद कर्मकार लॉटरी लाकर बिक्री करने के लिए हम सभी छोटे-छोटे डीलर को देता है लॉटरी का डिस्ट्रीब्यूटर पाकुड़ हिरणपुर का रहने वाला बिट्टू भगत है जो सदानंद कर्मकार के माध्यम से अवैध लॉटरी लाकर बरहरवा,कोटालपोखर, राधानगर एवं साहिबगंज जिला के अन्य क्षेत्रों में वितरण कर बिक्री करवाता है फागु साहा उर्फ रघुनाथ शाह के निशानदेही पर सदानंद कर्मकार के घर कुलीपाड़ा में छापेमारी किया गया, छापेमारी में सदानंद कर्मकार अपने घर पर अनुपस्थित थे। घर की तलाशी ली गई तो उसके घर से 105450 (एक लाख पाँच हजार चार सौ पचास रुपये) अनुमानित कीमत की अवैध लॉटरी बरामद की गई।
उल्लेखनीय है कि बड़हरवा थाना प्रभारी के अंकीत प्रतिवेदन के आधार पर बरहररवा थाना कांड संख्या 158/23 दिनांक 24/9/2023 धारा 420 आईपीसी 7(3) लॉटरी रेगुलेशन एक्ट 1998 एवं 11 बंगाल गेमलिंग एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी अभियुक्त फागु साहा उर्फ रघुनाथ साहा पिता-स्व छट्ठू साहा सा-बरमसिया थानां-रांगा जिला साहेबगंज, सदानंद कर्मकार पिता- स्वर्ग दिलीप कर्मकार सा:कुरलपाड़ा थानां-बरहरवा जिला-साहेबगंज एवं बिट्टू भगत पिता-कमल भगत सा.हिरणपुर थानां-हिरणपुर जिला-पाकुड़ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त फागु साहा उर्फ रघुनाथ साहा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।एवं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी लगातार जारी है ।उक्त उद्भेदन में बड़हरवा थाना प्रभारी प्रियेष प्रसून,एएसआई भारती कुमारी,अर्जुन हेंब्रम,आरक्षी छोटे राय सिंह मुंडा मैं अहम भूमिका निभाई ,जिसको लेकर बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप उराँव ने उन्हें बधाई दी है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  







Related Articles
BreakingJharkhandRanchiझारखंडब्रेकिंगरांची

पुलिस का ऑपरेशन क्लीन 22 चोरी की बाइक बरामद, 15 अपराधी दबोचे गए

Khabar365newsरांची: झारखंड के रांची स्थित नामकुम थाना पुलिस ने 15 अपराधियों को...

BreakingJharkhandझारखंडब्रेकिंग

JSSC CGLकथित पेपर लीक मामला सरकार ने कोर्ट में कहा नहीं मिला लीक का कोई प्रमाण

Khabar365newsझारखंड हाई कोर्ट में JSSC सीजीएल-2023 परीक्षा में कथित पेपर लीक की...