हजारीबाग: सरस्वती पूजा को लेकर हजारीबाग पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। त्योहार के मद्देनज़र अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में ईचाक थाना क्षेत्र के डुमरौन गांव में पुलिस ने चार देसी शराब की अवैध भट्ठियों को ध्वस्त किया।
थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान करीब 10 हजार किलोग्राम जावा महुआ को भी विनष्ट किया गया।
उन्होंने अवैध शराब के निर्माण और तस्करी में संलिप्त लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे कृत्यों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभियान में थाना प्रभारी के साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।
Leave a comment