रामगढ़ जिले के पतरातु समाजसेवी निशि पांडेय ने आज शनिवार को विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। पतरातू प्रखंड अंतर्गत पूजा पंडालों का निरीक्षण करते हुए आयोजन कमेटी के सदस्यों से बातचीत की। उन्होंने निरीक्षण के क्रम में ही सेंट्रल सौंदा ग्राउंड, सेंट्रल सौंदा क्लब, सेंट्रल सौंदा कोऑपरेटिव, सौंदा डी क्लब स्थित पूजा पंडाल का जायजा लिया और यहां कमेटी के सदस्यों से तैयारी सहित अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि इस बार भी धूमधाम से आयोजन हो रहा है। नवरात्र के अंतिम चार दिन पंडाल में ज्यादा भीड़भाड़ होती है जिसके बारे में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा कमेटी के स्तर से श्रद्धालुओं के लिए की जाने वाली व्यवस्था के बारे में भी बताया गया। निशि पांडेय ने धूमधाम से दुर्गा पूजा समारोह आयोजित करने की बात कही। उन्होंने अन्य पूजा पंडालों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखने की भी बात कही। कहा कि मां दुर्गा शक्ति का प्रतीक हैं और पूजा पंडाल में सबसे ज्यादा दर्शन करने महिलाएं और युवतियां पहुंचती हैं। उनकी सुविधा का ध्यान सभी को रखना चाहिए। इस अवसर पर मुखिया संघ के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, सुरेश सिंह, अशोक कुमार, शैलेश सिंह, शैलेंद्र सिंह, रवि कुमार, रोहित प्रसाद, अभिमन्यु कुमार, विमलेश सिंह, छोटू कुमार सहित आयोजन समिति के सदस्यों के अलावा कई अन्य लोग मौजूद रहे।
Leave a comment