रिपोर्ट: मंसूर खान ब्यूरो रामगढ़
रामगढ़ जिले के भुरकुंडा बरका स्याल सीसीएल क्षेत्र के विभिन्न परियोजना से आज बिरसा मुंडा स्टेडियम रांची स्थित कोल इंडिया सीसीएल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मैराथन दौड़ में शामिल हुए बरका सयाल सीसीएल क्षेत्र के टीम।

वहीं गणेश कुमार राम ने कहा कि कोल इंडिया सीसीएल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मैराथन दौड़ में बरका सयाल क्षेत्र से भुरकुंडा उरीमारी बिरसा जीएम आफिस के संयुक्त में टीम ने भाग लिया और मैराथन दौड़ में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह राष्ट्रीय मैराथन दौड़ कोल इंडिया लिमिटेड के बैनर तले सीसीएल के तत्वावधान में राष्ट्रीय मैराथन दौड़ हो रहा है। रांची बिरसा मुंडा स्टेडियम स्थित से दौड़ शुरू हुई। पिठोरिया के अंबेडकर चौक से वापसी हुई। इस राष्ट्रीय मैराथन दौड़ के आयोजन का शुरूआत सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद और डीपी हर्ष नाथ मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मौके पर डीपी हर्ष नाथ मिश्र ने बताया कि एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से कोल मैराथन को मान्यता दी गई है। कोल इंडिया सीसीएल द्वारा पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर मैराथन करा रही है। इस आयोजन में पुरुष और महिलाओं के लिए दौड़ की 4 श्रेणियां हैं। इसमें कोई भी धावक भाग ले सकता है। वहीं इस राष्ट्रीय मैराथन दौड़ में बरका सयाल क्षेत्र से भाग लिए सभी प्रतिभागी को जीएम अजय कुमार सिंह ने शुभकामनाएं दी है।
Leave a comment