हजारीबाग: सदर बड़ा बाजार थाना पुलिस ने लगातार सक्रियता और त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग चोरी व छिनतई के मामलों में संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी पंकज कुमार के नेतृत्व में की गई इन सफल कार्रवाइयों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हजारीबाग पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।
पुलिस ने थाना कांड संख्या 252/25 (दिनांक 20/08/25) धारा 304(2)/3(5) BNS के तहत अभियुक्त राजू कुमार उर्फ राजू तुरी, पिता विनोद राम, साकिन पारनाला थाना सदर को गिरफ्तार किया।
इसके अलावा, थाना कांड संख्या 320/25 (दिनांक 28/10/25) धारा 305(ए)/331(4) BNS के अभियुक्त उमेश पासवान, पिता भुनेश्वर पासवान, ग्राम सिरका खिरगांव को भी पुलिस ने धर दबोचा।
वहीं, थाना कांड संख्या 323/25 (दिनांक 31/10/25) धारा 303(2)/317(2) BNS के अभियुक्त श्याम कुमार, पिता स्वर्गीय तिलक राम, ग्राम हरीनगर थाना सदर को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
थाना प्रभारी पंकज कुमार की नेतृत्व क्षमता और त्वरित कार्रवाई की बदौलत अपराधियों में भय और आम जनता में पुलिस के प्रति भरोसा दोनों बढ़ा है।
क्षेत्रवासियों ने थाना प्रभारी की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में अपराध पर नकेल कसना जारी है और कानून व्यवस्था में स्पष्ट सुधार देखने को मिल रहा है।
सदर बड़ा बाजार थाना पुलिस की यह सफलता जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
Leave a comment