रामगढ़ । रामगढ़ जिले में एक बार फिर बाइकर्स गैंग द्वारा छीनतई की घटना सामने आई। घटना भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के पटेल नगर बैंक ऑफ़ इंडिया के पास का है जहां शांति देवी मतकमा निवासी महिला ने बैंक आफ इंडिया से पचास हजार निकाल कर जैसे ही बाहर निकली। तभी पहले से घात लगाए एक ब्लू कलर का अपाची में सवार दो लड़के महिला के हाथों से बेग में रखें पैसे को लूट कर पटेल नगर लोहा पुल होते हुए भाग गए, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई है कैद,
सीसीटीवी में देख कर महिला द्वारा बताया गया कि सफेद कलर के हाफ टी-शर्ट पहने हुए लड़के ने फॉर्म भरा और उसी ने बाहर में लूट कर पैसे भागे,महिला ने तुरंत बैंक में जाकर मैनेजर से कहा पर मैनेजर ने किसी भी तरह की मदद ना कर महिला को किसी पुरुष को बुलाने की बात कही
बैंक मैनेजर के द्वारा अगर तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी जाती तो हो सकता था कि लूट करने वाले लड़के पकड़ में आ जाते.
भुरकुंडा पुलिस को सूचना मिलते ही बैंक ऑफ़ इंडिया पहुंचकर सीसीटीवी की जांच में जुटी।
Leave a comment