
हजारीबाग के पगमिल स्थित फहिमा अकादमी स्कूल का सीबीएसई दसवीं एवं बारहवी बोर्ड परीक्षा मंगलवार को घोषित किया गया। विद्यालय का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। परीक्षा फल पाकर सभी बच्चे काफी उत्साहित दिखे। बारहवी साइंस में समृद्धि अग्रवाल ने 93% लाकर स्कूल का नाम रोशन किया सुहाना परवीन ने 92% नेसार हसन ने 90% इंबिसत फातिमा ने 89% खुशी अग्रवाल ने 89 % और कला संकाय में आशय कुमार ने 87% अंक विद्यालय का नाम रोशन किया दसवीं में रौशन कुमार ने 93% लाकर विद्यालय प्रथम टॉपर बना, द्वितीय टॉपर स्वीटी गुप्ता 92% सुहेब सरवर 91% लवली भारती ने 90%कुमारी मधुबाला 89% लॉकर टॉपर बनी इसके अलावा अन्य बच्चों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। मौके पर सभी छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को विद्यालय की प्राचार्या फरहा फातमी ने सर्वप्रथम सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विद्यालय का उद्देश्य गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना है वहीं विद्यालय के बेहतरीन रिजल्ट के लिए बधाई दिए। मौके पर विद्यालय के विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिका हसरत अली बेलाल अहमद राहुल कुमार कुणाल सिंह सोमनाथ कुमार इरशाद आलम मो सफ़ीक़ मनोज कुमार श्रवण कुमार राजन कुमार धर्मेंद्र यादव पल्लवी राणा माज़दा परवीन ने छात्र- छात्राओ को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दिए। तथा उनके उज्जवल भविश्व की कामना की
Leave a comment