अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद सह चुनवा टोली सरना समिति के तत्वधान में बिरसा मुंडा बस टर्मिनल, खादगढ़ा, कांटा टोली में भव्य रूप से बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई इस जयंती के शुभ अवसर पर पाहन के द्वारा पूजा पाठ कर धूमधाम से माल्यार्पण किया गया इस अवसर पर पवन तिर्की ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा हमारे जीवन को प्रेरणा लेने लायक है काफी कम उम्र में धरती आबा बिरसा मुंडा ने ना सिर्फ झारखंड के लिए बल्कि देश के आदिवासी के हित के लिए अंग्रेजों से लड़ने का कार्य किया उन्हीं की देन है कि आज आदिवासियों की जमीन बचाने के लिए छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम लागू है पवन तिर्की ने यह भी कहा कि झारखंड 21 साल हो चुका है परंतु जिस गति से विकसित होना था वह अभी तक नहीं हो पाया उन्होंने कहा कि इस स्थल को विकसित करने के लिए आने वाले समय में 40 फीट की मूर्ति की स्थापना करने कि संकल्प लिया जिससे कि बिरसा मुंडा बस टर्मिनल की सुंदरता के लिए कार्य करने के लिए कहा।
साथ ही राज्य सरकार को बिरसा मुंडा के परिवार के हित और विकास के लिए एक बड़े कदम उठाने का कार्य करना चाहिए चुकि उनके नाम से कई बड़ी संस्थाएं कर खाने एयरपोर्ट बस स्टैंड मार्ग स्थापित है,
इस अवसर पर पवन तिर्की ,महादेव बड़ाईक, सुशील लुगुन, आकाश तिर्की, पितरूस एक्का, फैडि्रक तिग्गा, अभय तिग्गा, जेम्स लकड़ा,रोशन कंडुलना,अमन तिर्की ,निरंजन तिर्की ,रोशन बड़ाईक, अनुज हेंब्रोम, आकाश मुंडा, मंटू राम,सोनु तिर्की,समीर मिंज, संगम बड़ाइक, लक्की सिककु,अभिषेक कुमार ,गणेश साहू, आदित्य तिर्की उपस्थित रहे।
Leave a comment