रांची : भाजपा नेता सह बिल्डर सह चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह काे पीएलएफआई के नाम पर फिर से धमकी दी गई है. रमेश सिंह को अलग-अलग नंबर से फाेन कर रंगदारी मांगी जा रही है. फाेन करने वाला खूद काे पीएलएफआई का आदमी बताते हुए संगठन के लिए मदद करने की बात कह रहा था. इसको लेकर रमेश सिंह ने सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में रमेश सिंह ने कहा है कि रविवार की दाेपहर 2:05 बजे उनके माेबाइल पर 9932665865 से फाेन आया. जब रमेश सिंह ने कहा कि आवाज नहीं मिल रहा है ताे माेबाइल धारक ने तुरंत 7411196898 नंबर से फाेन किया. दूसरे नंबर से भी जब बात नहीं हुई ताे भाजपा नेता के माेबाइल पर 9511014753 नंबर से फाेन आया. इसके बाद बातचीत के दाैरान फाेन करने वाला खूद काे पीएलएफआई का आदमी बताते हुए कहा कि पूर्व में भी आपकाे संगठन काे मदद करने के लिए आगाह किए थे लेकिन ध्यान नहीं दिए. संगठन काे मदद कीजिए। इसके बाद धमकी देते हुए फाेन काट दिया.
दुबारा संपर्क करने का प्रयास किया पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी मांगने वाला व्यक्ति लगातार दूसरे दिन भी भाजपा नेता से संपर्क करने का प्रयास किया. साेमवार की सुबह लगभग 11 बजे अनजान नंबर से भाजपा नेता काे फाेन आया. हालांकि भाजपा नेता ने फाेन उठाना उचित ही नहीं समझे. इसके बाद फाेन आना बंद हाे गया है. इससे पहले भाजपा नेता के माेबाइल पर 28 दिसंबर 2024 काे भी फाेन कर धमकी दिया गया था. फाेन करने वाला खूद काे पीएलएफआई का आदमी बताते हुए संगठन के लिए मदद मांगी थी. फाेन आने के तुरंत बाद रमेश सिंह ने सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया था लेकिन पुलिस काे अब तक आराेपी की जानकारी नहीं मिल पाई.
- GOT THREAT
- HINDI NEWS
- INDIA NEWS
- KHABAR
- KHABAR 365
- KHABAR 365 NEWS
- KHABARON KA SILSILA
- MID DAY NEWSPAPER
- PLFI NAME
- PLFI नाम
- RANCHI BJP LEADER CUM BUILDER
- RANCHI भाजपा नेता सह बिल्डर
- SAMACHAR
- SAMACHAR NEWS
- TODAY BIG NEWS
- TODAY BREAKING NEWS
- TODAY LATEST NEWS
- आज की ताजा न्यूज़
- आज की बड़ी खबर
- आज की ब्रेंकिग न्यूज़
- खबर
- खबर 365
- खबर 365 न्यूज़
- खबरों का सिलसिला
- भारत न्यूज़
- मिड डे अख़बार
- मिली धमकी
- हिंदी न्यूज़
- हिंदी समाचार
Leave a comment