
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की उपाध्यक्ष अंजना पंवार को हजारीबाग के पावन धरती पर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने पुष्पगुच्छ एवं सोहराई की आकृति भेंटकर स्वागत व अभिनंदन किया। इस दौरान हजारीबाग सफाई कर्मचारियों के समास्याओं की ज्वलंत मुद्दे पर विस्तृत चर्चा कर समाधान करने हेतु सकारात्मक प्रयास करने का आग्रह किया। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने कर्मचारियों के समास्याओं की ज्वलंत मुद्दे पर यथाशीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। साथ ही भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता का समाजिक एवं धार्मिक कार्यो में लगाव के प्रति सरहाना व प्रशंसा किया। मौके पर सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार एवं अनिल पांडे,भाजपा अनुसुचित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल वाल्मीकि, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री मनमीत अकेला, मनोज पांडे, राहुल पांडे, नवीन पांडे, रोहित पांडे, मनीष कुमार, ओमप्रकाश, रंजीत राम, रोहित राम, मोनू अजीत, आशीष सिंह एवं ऋषव ज्योति सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a comment