Jharkhand

भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने सदर और मांडू विस क्षेत्र के 15 पंचायतों के ढाई दर्जन गांवों का किया तुफानी दौरा, चलाया जनसंपर्क, जनता का मिल रहा है अपार समर्थन

Share
Share
Khabar365news

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने टिकट मिलने के बाद रविवार को लगातर 15 वें दिन क्षेत्र में करीब 18 घंटे का अनवरत तुफानी दौरा किया। मनीष जायसवाल ने रविवार को हजारीबाग सदर विधानभा और मांडू विधानसभा क्षेत्र के करीब 15 पंचायतों के ढाई दर्जन से अधिक गांवों का तुफानी दौरा किया और भाजपा के पक्ष में मतदान करने का अपील किया। मनीष जायसवाल ने अपने दौरे की शुरूआत हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के सखिया पंचायत स्थित ग्राम चानो से किया। उन्होंने सदर प्रखंड स्थित सखिया पंचायत के ग्राम चानो, बहेरी, लालपुर चौक, कानी मुंडवार, सीतागढ़ा, पौता पंचायत स्थित मरहेता, चंदवार, गुरहेत पंचायत स्थित ग्राम बहरोनपुर, रेवार, चोरहेता में जनसंपर्क अभियान चलाया। तत्पश्चात मांडू विधनसभा क्षेत्र अंतर्गत चुरचू प्रखंड स्थित चुरचू पंचायत के लारा, चुरचू मुख्यालय चौक, बोदरा, बालि, चनारो पंचायत स्थित चिचीकला और चरही पंचायत स्थित चरही चौक में और मांडू प्रखंड स्थित तापीन नॉर्थ पंचायत स्थित तापी क्षेत्र के सभी चौक- चौराहे, बारूघुटू पंचायत स्थित परेज कॉलोनी, बंजी, बारूघुटू पूर्वी पंचायत के घाटो अमर नगर, केदला उत्तरी पंचायत स्थित हाउसिंग बोर्ड, आरा पंचायत के चार नंबर पेट्रोल पंप चौक, सारुबेड़ा पंचायत स्थित पिपरागढ़, अतना, सिरका और सोनडीहा, चैनपुर एवं बड़गांव पंचायत के कई गांवों में तुफानी जनसंपर्क अभियान चलाया और भाजपा एवं अपने पक्ष में आगामी लोकसभा चुनाव में कमल फूल छाप पर मतदान करने का अपील किया। इस दौरान भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल का हरेक जगहों पर गाजे- बाजे और ढोल- ताशे के साथ फूल माला पहनाकर गाजे- बाजे के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस क्षेत्र के लोगों ने उन्हें पूर्ण समर्थन का भरोसा जताया ।

क्षेत्र के कई मंदिरों में टेका माथा, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की

भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने सभी गांव और मोहल्लों में पदयात्रा करते हुए लोगों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया तो बंजी ने में गांव के भवन में संपूर्ण ग्रामीणों की उपस्थिति में लोगों से संवाद किया। दौरे के क्रम में क्षेत्र के हरेक मंदिरों में उन्होंने देवी देवताओं का आशीर्वाद भी प्राप्त किया और ईश्वर से संपूर्ण हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना भी किया ।

सेवा को आपने दिया सम्मान, भाजपा ने जताया है विश्वास, सांसद जिताएं, सेवा संग करेंगे विकास- मनीष जायसवाल

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कहा की पिछले करीब 15 सालों से हजारीबाग का सेवा नप उपाध्यक्ष और सदर विधायक के नाते करता रहा हूं इस क्रम में मैंने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया। आपने हमारे सेवा की सम्मान दिया जिसका सकारात्मक नतीजा रहा की भाजपा पार्टी ने हमपर विश्वास जताते हुए हजारीबाग संसदीय क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया है। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता के मनोरूम मुझे टिकट मिला है तो अब जीताने की जिम्मेवारी भी आपकी ही है। मनीष जायसवाल ने कहा की भारत में 60 सालों तक कांग्रेस ने राज किया और भाजपा ने महज 15 साल सत्ता संभाला। कांग्रेस के 60 साल पर भाजपा का करीब 15 साल का कार्यकाल भारी पड़ेगा और पीएम मोदी ने देश को वैश्विक स्तर पर ऊंचा उठाया और समाज के हर तबके के लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई। मनीष जायसवाल ने यह भी कहा की आप सांसद बनाएं हम वचन देते हैं सेवा संग हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे और भाजपा सरकार आपकी हर बड़े अरमान को देशहित और जनहित में साकार करेगी ।

मौके पर ये गणमान्य लोग रहें मौजूद

रामगढ़ के जिला अध्यक्ष परवीन मेहता, महामंत्री प्रो. खिरोधर साहू,रंजन सिंह उर्फ़ फ़ौजी,
घाटो मंडल अध्यक्ष गिरधारी महतो,आरा मंडल अध्यक्ष राजेश, रवि मिश्रा, कुमार, अनिल मिश्रा, राजीव चतुर्वेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष रंजित सिन्हा, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, नकुल साव, पंकज साहा, मुकेश साहू, राहुल साहू, महेश साव, , रणधीर, मुरारी सिंह, आजसू नेता विकास कुमार, रंगीला महतो, रीता कुमारी, महेंद्र राम बिहारी, सदर भाजपा मंडल अध्यक्ष रणधीर पांडेय, महामंत्री दामोदर प्रसाद, पप्पू पासवान, शिवपाल यादव, मोहन प्रसाद, दामोदर प्रसाद, रामज्ञा सिंह, मोहन कुमार, दिलीप प्रसाद, मंटू कुमार, तुलसी यादव, अबोध राम, ज्योत्सना देवी, पूनम मिश्रा, वीना मिश्रा, रंजन चौधरी, अभिजीत कुमार सोनू सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  







Related Articles
JharkhandpatratupatratuRamgarh

एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल शाखा पतरातू केचार लेबर कोड रद् विरोध में मार्च निकाला।

Khabar365newsरिपोर्ट- सुमित कुमार पाठक पतरातु एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक पीवीयूएनएल शाखा पतरातू...

BreakingCrimeJharkhandPakur

मेले से लौट रहे विवाहित से सामूहिक दुष्कर्म पांच आरोपी गिरफ्तार

Khabar365newsपाकुड़ जिले में फिर से एक बार गैंगरेप सामने आए लिट्टीपाड़ा थाना...

CrimeJharkhandPakur

पाकुड़ में टीसीबी निर्माण पर बड़ा सवाल!

Khabar365newsरिपोर्ट जितेन्द्र यादव धनियामारा गांव में भ्रष्टाचार के आरोप, जांच की उठी...

BreakingJharkhandझारखंडब्रेकिंग

चाईबासा में पत्थर से कूचकर हत्या से सनसनी नियुक्ति पत्र का इंतज़ार 

Khabar365newsपश्चिमी सिंहभूम के टोंटो थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया...