नही थे घर में कोई, वरना घट सकता था बड़ी घटना, मामला बुढ़मू थाना क्षेत्र का.
बोलोरो पिकअप वाहन नंबर JH01FY-9123 बुढ़मू निवासी विनय साहू के घर में आगे से दीवार तोड़ते हुए घुस गया जिसमें उपचालक को गंभीर चोट आई है, उपचालक को स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल भेज दिया गया है वहीं चालक मौके से फरार हो गया. बोलेरो का रफ्तार ज्यादा होने के कारण घर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है.विनय साहू का निजी पालतू कुत्ता इस चपेट में आने और दबने से उसकी मौत हो गई.
Leave a comment