रामगढ़ जिले के भुरकुंडा हॉस्पिटल क्लोनी स्थित सीसीएल सुरक्षा कर्मी ने रिटायर्ड सीसीएल कर्मी द्वारा अतिक्रमण किए गए एक घर को मुक्त कराया गया। बताते चलें कि भुरकुंडा हॉस्पिटल में कार्यरत श्री चक्रवर्ती जो पिछले आठ वर्ष पहले 2015 में रिटायर्ड हो गए थे । उनके रिटायर्ड होने के कुछ वर्ष बाद यह क्वार्टर धर्मेन्द्र मिश्रा नाम के नाम पर प्रबंधक द्वारा एलाटमेंट किया गया था, लेकिन क्वार्टर में अभी भी रिटायर्ड सीसीएल कर्मी का कब्जा होने पर धर्मेन्द्र मिश्रा को क्वार्टर नहीं मिल पाया था,जिसे लेकर सीसीएल प्रबंधक द्वारा यह क्वार्टर खाली करने को लेकर तीन बार नोटिस भी चिपकाया गया था , जिसके बाद भी क्वार्टर नहीं खाली करने पर सीसीएल के अधिकारी के उपस्थिति में सुरक्षाकर्मी ने अतिक्रमण किया गया क्वार्टर को मुक्त कराया और नये रूप से एलाटमेंट सीसीएल कर्मी धर्मेंद्र मिश्रा को यह क्वार्टर हैंडओवर किया गया।खबर की सूचना फैलते ही रिटायर्ड सीसीएल कर्मी के कुछ समर्थकों ने हंगामा कर कहा रिटायर्ड सीसीएल कर्मी का अभी भी कुछ पैसा सीसीएल के पास है कि बात कहकर दोबारा ताला मारने का प्रयास किया गया लेकिन दोबारा ताला मारने में इन्हें विफलता हासिल हुई।
Leave a comment