राशीद अंसारी

खलारी। खलारी थाना क्षेत्र के हुटॉप मोड़ से आगे पाकर झरना पुलिया के पास खलारी रांची मुख्य मार्ग पर रविवार को सीमेंट से लदा हुआ बारह चक्का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बारह चक्का ट्रक सड़क किनारे पुलिया के नीचे बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार हुटॉप गांव के सामने हुए इस हादसे में बारह चक्का वाहन संख्या BR10 GA 4385 सरायकेला से सीमेंट लोड कर टंडवा जा रहा था इसी बीच हुटाप मोड़ के पास भारी बारिश में लोड वाहन अनियंत्रित होकर पाकर झरना पुलिया के नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

जिसमें वाहन चालक मुकेश कुमार एवं उपचालक रोसर कुमार को चोट आई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही खलारी प्रशासन के सहदेव महतो अपने दल बल के साथ दुर्घटना स्थल पहुंचे और चालक, उपचालक को प्राथमिक चिकित्सा के लिए डकरा हॉस्पिटल ले जाया गया जहां दोनों का ईलाज किया जा रहा है ।
Leave a comment