शहीद कैप्टन कमरजीत सिंह वक्शी की दिनांक- 13.02.2025 को पार्थिव शरीर जब भारत माता चौक आयेगे, उक्त स्थल से निवास स्थान जुलू पार्क से होकर पुराना बस स्टेण्ड से बुढवा माहादेव, आनन्दा चौक से गुरू गोविन्द सिंह रोड़ होकर पैगौडा चौक झाण्डा चौक, ग्वालटोली चौक, खिरगाँव रोड होकर अंतिम संस्कार मुक्ति धाम में किया जाना है उक्त दौरान भारतीय सेना के काफिला को सुरक्षित आवागमन / अंतिम सम्मान यात्रा हेतू हजारीबाग शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था संधारण के लिए निम्नांकित मार्ग निर्धारण करते हुए वाहन प्रवेश पर रोक लगाया गया हैः-
> पी०डब्लू०डी० चौक से पी०टी०सी० चौक की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रवेश वर्जित रहेगे।
> चर्च मोड़ से पी०डब्लू०डी० चौक की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रवेश वर्जित रहेगे।
> पोस्ट ऑफिस चौक से पुराना बस स्टेण्ड तक कार्यक्रम के दौरान बस का आवागमन पर रोक लगाया गया है।
➤ देवी रेस्ट हाउस रोड़ से बुढ़वा माहादेव चौक तक सभी प्रकार के वाहन प्रवेश वर्जित रहेगे।
> आनन्दा चौक से बुढवा माहादेव चौक तक सभी प्रकार के वाहन प्रवेश वर्जित रहेगे।
> आनन्दा चौक से काँग्रेस मोड़ होकर पैगौडा चौक तक सभी प्रकार के वाहन प्रवेश वर्जित रहेगे
1
> पैगौडा चौक से काँग्रेस मोड़ होकर आनन्दा चौक तक सभी प्रकार के वाहन प्रवेश वर्जित रहेगे
1
> खज्जा चौक (भगत सिंह) काँग्रेस मोड़ सभी प्रकार के वाहन प्रवेश वर्जित रहेगे।
> वंशीलाल से गडीखाना की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रवेश वर्जित रहेगे।
> कालीबाड़ी चौक से आनन्दा चौक की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रवेश वर्जित रहेगे।
कार्यक्रम मे शामिल होने वाले आये व्यक्तो का वाहन पार्किंग स्थलः-
> काँग्रेस ऑफिस मैदान
> कॉलेज ग्राउण्ड मैदान
Leave a comment