लोहरदगा ब्यूरो सद्दाम खान की रिपोर्ट

पेशरार लोहरदगाः जिले के अति दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र के पेशरार प्रखंड क्षेत्र में बनने वाली प्रधानमंत्री सड़क योजना से सही घाटी से मन्हेपाट सिसकारी कोना डीपा तक निर्माण कार्य के ठीकेदार द्वारा सड़क को अधुरा छोड़े जाने के खिलाफ मन्हे पाट, चांडी, हुडमुड़, गणेशपुर, तुईमू पाट, चापरोंग, हेन्हे, गम्हरिया, गड़ातू, रोड़ो, निन्दी आदि गांवों के ग्रामीण मंगलवार को उपायुक्त से मिलने लोहरदगा समाहरणालय पहुंचे थे। ग्रामीणों ने उपायुक्त को एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि
सही घाटी से मन्हेपाट सिसकारी कोना डीपा तक रोड बनवाई जाए। आवेदन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत तुईमू, ग्राम- मन्हेपाढ, बाजार टाँड़ से लेकर सही घाटी यात्री शेड तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना कार्य ठेकेदार अजमलअंसारी के द्वारा वर्ष 2022 में शुरू किया गया था। जो अभी क 2024 तक कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। जिसके उक्त ग्रामों के ग्रामीणों तथा जिला मुख्यालय, साप्ताहिक बाजार तथा सभी ग्राम के विद्यालयों के शिक्षकों को भी परेशानी होने के कारण शिक्षक लोग भी विद्यालय तक नहीं आ पाते हैं। जिसके कारण बच्चों को भी दिकतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर कोई पैसेन्ट को भी हॉस्पीटल तक लाना पड़े तो भी बहुत मुश्किलें होती है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से निवेदन किया है कि उक्त कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराने की करवाई की जाए ताकी हम सभी ग्राम वासियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। आवेदन करने आए प्रखंड प्रमुख सीता देवी, पंचायत मुखिया कमला देवी व ग्रामीणों में लक्ष्मण उरांव, करमनाथ उरांव, कृष्णा खेरवार, संतोष खेरवार, सिपटिन उरांव, दीनबंधु खेरवार, मेनचर भगत, शुरेश असुर, सुरेंद्र असुर, गुलाब असुर, बिशुन असुर, रामू असुर, चंद्रकिशोर असुर, भुखला खेरवार, संतोष भगत, सुखराम खेरवार, अर्जुन खेरवार, सिकंदर खेरवार, दिनेश खेरवार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।
Leave a comment