122 साल की वेमिसाल होगा चित्रगुप पूजा2024

Spread the love

चित्रगुप्त पूजा 2024 पूजा महासमिति बिहार दुर्गा मंडप में महासमिति के अध्यक्ष आशीष सहाय एवम महासचिव कृष्णा किशोर प्रसाद के द्वारा संजयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस रखी गई । इस अवसर पर महासमिति के अध्यक्ष आशीष सहाय ने कहा कि दुर्गा मंडप में चित्रगुप्त पूजा 1902 ई से लगातार मनाई जा रही है, इस वर्ष 122 वर्ष पूर्ण होगा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ धूमधाम के साथ श्री चित्रगुप्त पूजा मनाई जाएगी । दिनांक 3 तारीख को सुबह 9:00 बजे सामूहिक पूजा एवं संध्या 6:00 बजे आरती एवम हवन का आयोजन किया जाएगा ।संध्या 6:00 बजे से रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें चित्राष समाज एवं अन्य वर्ग के लोग रंगारंग कार्यक्रम का भरपूर आनंद लेंगे । दिनांक 4 को 2:00 बजे से सामूहिक भैयारी (भोज)का आयोजन किया जाएगा उसके उपरांत शाम 4:00 बजे शोभायात्रा एवं मूर्ति विसर्जन बिहार दुर्गा मंडप से ज्यादा बाबू चौक, पंच मंदिर, झंडा चौक होते हुए छठ तालाब तक निकाला जाएगा जिसमें चित्रांश परिवार सहित अन्य वर्ग के लोग शामिल होंगे इस अवसर पर महामंत्री कृष्ण किशोर प्रसाद ने कहा कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए आचार संहिता का पालन किया जाएगा उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि अपना मतदान का प्रयोग जरूर करें एवं उचित प्रत्याशी को करें ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में महासमिति के सचिव नवीन सिन्हा, मनोज कुमार उपाध्यक्ष सतीश सिन्हा, विवेक बरियार, गिरवर नंदन प्रसाद , प्रोफेसर राधेश्याम अम्बष्ट, अरुण प्रभात, प्रोफेसर अरविंदजी सहाय , दीपक नाथ सहाय, प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार सिन्हा, कृष्ण कुमार सिन्हा, भैया मनोरंजन , संजय सिन्हा, अर्चना सिन्हा रश्मि सिन्हा, रमेश चंद्र प्रकाश उर्फ पिंटू, अशोक कुमार सिन्हा, सीतांशु नारायण , राजेश कुमार टिंकू , मिथिलेश कुमार सिन्हा उर्फ मने , आशीष सिन्हा, सहित कई चित्रांश लोग शामिल थे।

Leave a Reply