हजारीबाग : शिवपुरी चित्रांश परिवार ने सुभद्रा भवन में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया जहाँ चित्रांश परिवार के सैकड़ों गणमान्य वृद्ध , महिला पुरुष बच्चे नौनिहालों ने बढ़ चढ़ के भाग लिया होली मिलन समारोह में पारम्परिक वेश-भूषा के साथ एकता का परिचय देते हुए पुरुष सदस्य जहाँ एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए नजर आये वहीँ महिला सदस्यों का भी उत्साह देखते बन रहा था होली मिलन समारोह की शुरुआत भगवान श्री चित्रगुप्त जी के आरती वंदन के साथ किया गया होली मिलन समारोह में चित्रांश परिवार के सदस्यों ने सामूहिक रूप से पारम्परिक व्यंजन जिसमें बर्रा, कचरी, धुस्का, आलूचौप , मालपुआ का आनंद लिया होली मिलन समारोहB कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि व विशिष्ट अतिथि डॉ प्रो प्रदीप कुमार प्रधान उपस्थित हुए होली मिलन समारोह के दौरान लोगों ने कहा की शिवपुरी मुहल्ला एक परिवार है और इसमें रहने सभी लोग एक परिवार के सदस्य हैं भविष्य में किसी को भी किसी तरह के सहयोग आवश्यकता होगी तो हम सभी चित्रांश परिवार के सदस्य उनके लिए तत्पर रहेंगे चाहे वो कायस्थ समाज से हो या अन्य किसी भी जाती धर्म का हो , होली मिलन समारोह के दौरान सेवा और सहयोग के साथ शिवपुरी के सर्वांगीण विकास के लिए कायस्थ समाज ने अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है मौके पर हिरा प्रसाद , प्रभात कुमार प्रधान प्रशांत कुमार प्रधान , निशांत कुमार प्रधान , रुपेश बिहारी लाला, किशोर सिन्हा, शशिकांत सिन्हा , अमर सिन्हा, बैजनाथ प्रसाद , विजय कुमार सिन्हा सुधा प्रधान , सोनम प्रिया प्रधान मिताली रश्मि प्रधान , रश्मि सिन्हा, समेत सैकड़ो गणमान्य चित्रांश महिला पुरुष उपस्थित थे
Leave a comment