गिरिडीह जिले में कोयला चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताज़ा मामला सीसीएल क्षेत्र से सामने आया है, जहां सोमवार की रात कोयला चोरों ने सुरक्षा कर्मियों पर हमला कर दिया। घटना में तीन सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए सीसीएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल सुरक्षा गार्ड रिंकू और अन्य ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान उन्हें सूचना मिली कि सीपी साइडिंग में कोयला चोरों ने धावा बोला है। सूचना मिलते ही गश्ती दल वहां पहुंचा और चोरों को खदेड़ने का प्रयास किया। इसी बीच 100 से अधिक की संख्या में मौजूद कोयला चोरों ने सुरक्षा कर्मियों पर अचानक हमला कर दिया।
हमले के दौरान सुरक्षा गार्ड श्याम सुंदर को चोरों ने घेर लिया और झाड़ियों में खींच ले गए। किसी तरह अन्य सुरक्षाकर्मियों ने उनकी जान बचाई। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सीसीएल के माइंस और रेलवे लोडिंग प्वाइंट पर आए दिन कोयला चोर धावा बोलते रहते हैं। पुलिस द्वारा समय-समय पर कार्रवाई के बावजूद इन चोरों के हौसले बुलंद हैं और उन पर कोई खास असर पड़ता नहीं दिख रहा है।
Leave a comment