गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदनाबाद स्थित शिवम आयरन एंड स्टील प्लांट में आज बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के ओपनकास्ट यूनिट में काम करने के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान उदनाबाद निवासी मुकेश वर्मा उर्फ लालू के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग फैक्ट्री के बाहर जुट गए हैं और मुआवजे की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वहीं, सूचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास कर रही है। वहीं फिलहाल परिजनों और फैक्ट्री प्रबंधन के बीच वार्ता जारी है।
Leave a comment