पोटका विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को खेल, संस्कृति और सामाजिक सौहार्द का जीवंत उदाहरण देखने को मिला। अलग-अलग गांवों में आयोजित खेलकूद, सांस्कृतिक और पारंपरिक कार्यक्रमों में विधायक संजीव सरदार ने शिरकत कर न केवल खिलाड़ियों और युवाओं का उत्साह बढ़ाया, बल्कि सामाजिक एकता का भी संदेश दिया। इस दौरान पोटका प्रखंड के बड़ा बान्दुआ गांव में श्री श्री सरस्वती पूजा कमेटी के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधायक संजीव सरदार ने विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच विकसित करता है। उन्होंने कहा कि खेल और संस्कृति समाज को जोड़ने का काम करते हैं और ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर देते हैं। इसके बाद विधायक माटकु पंचायत के बाड़ेडीह गांव पहुंचे, जहां किसान स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित 41वें वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह में वे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का मंच मिलता है।
इसी क्रम में विधायक संजीव सरदार मटकु पंचायत के पिछली गांव में सरस्वती पूजा के बाद आयोजित पारंपरिक बासीभात कार्यक्रम में शामिल हुए। विष्णु मंडल के आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने परिवारजनों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पारंपरिक आयोजन समाज में आपसी भाईचारे और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करते हैं। कार्यक्रमों में झामुमो पोटका प्रखंड व पंचायत कमेटी के पदाधिकारी, माझी बाबा, नायके बाबा, आयोजन समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Leave a comment