रामगढ़ जिले के भुरकुंडा पेट्रोल पंप स्टेंड स्थित यात्री शेड निर्माण कार्य आज शुरुआत किया गया। इस मौके पर कांग्रेस नेता सोनू अंसारी एवं मोहम्मद फारूक ने कहा कि यात्री शेड नही होने के कारण राह चलते राहगीर एवं पैसेंजर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। साथ कड़ी धूप एवं बारिश होने पर राहगीर पैसेंजर को ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं थी। जिसे देखते हुए हम लोगों द्वारा विधायक अंबा प्रसाद को इस समस्या से अवगत कराया गया जिसपर विधायक अंबा प्रसाद ने त्वरित संज्ञान लेते हुए विधायक फंड से यात्री शेड निर्माण किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत समाजसेवी लखेंदर राय। अध्यक्ष सोनू अंसारी, मोहम्मद फारूक। बारीक अंसारी ने विधिवत रूप से अगरबत्ती जलाकर शुरूआत किया। जिसे लेकर सभी लोगों ने आज हर्ष व्यक्त कर विधायक अंबा प्रसाद का आभार प्रकट किया।मौके पर सीपीआई नेता लखेंदर राय।कांग्रेस नेता सोनू अंसारी ने कहा कि शेड निर्माण से भुरकुंडा पेट्रोल पंप ट्रेकर स्टेंड क्षेत्र में आने वाले लोगों को अब बैठने के लिए सुविधा होगी ।मौके पर रामश्रण गिरी। सुजीत राम। मोहम्मद फारूक। इत्यादि
Leave a comment