- कटकमसांडी थाना कांड संख्या 01/25 दिनांक 02/01/2025 के प्राथमिक अभियुक्त महेंद्र यादव पिता स्व0 शिवदयाल यादव ग्राम बगडडा, थाना कटकमसांडी जिला हजारीबाग।
- टारगेट केस 167/24, वारंटी नरेश मेहता पिता स्व0 धरम मेहता ग्राम लुपुंग थाना कटकमसांडी जिला हजारीबाग
- वारंटी चरकु मेहता उर्फ सिकंदर मेहता पिता स्व0 द्वारिका मेहता ग्राम पाराटांड़ थाना कटकमसांडी जिला हजारीबाग
इन तीनों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा। कटकमसांडी थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार ने बताया कि उनकी तलाश जारी थी और मेरे क्षेत्र में इस तरह का कोई भी आरोपी बच नहीं पाएगा। हम क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने में कार्रवाई कर रहे हैं ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Leave a comment