रामगढ़ । रामगढ़ जिले के भुरकुंडा परियोजना के बलकूदरा खुली खदान में अपराधकर्मियों ने तांडव मचाया। बताते चलें कि बलकूदरा आउटसोर्सिंग में कार्यरत निजी कंपनी PSM को अज्ञात अपराधकर्मियों ने निशाना बनाया था लेकिन गलती से टाटा कंपनी के एक इंजीनियर जो कंपनी में चल रहे हाइवा गाड़ी का सर्विसिंग करने आया था। इस बीच घात लगाए बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने उनके टाटा इंडिका में तीन राउंड गोलियां चलाई। जिससे गाड़ी का सीसे फुट गई है। घटना का सूचना मिलते ही भुरकुंडा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है और दो खोके बरामद किया गया।
Leave a comment