डकरा : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी गीता पाठशाला डकरा सुभाष नगर के बीके बहन-भाइयों ने पुलवामा हमले में शहीद हुए शहीदों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। और दो मिनट का मौन धारण करते हुए वीर सपूतों को याद किया गया। पुलवामा हमले की 5वीं बरसी पर ब्रह्माकुमारी गीता पाठशाला के नियमित बीके प्रीति बहन ने अमर शहीदों को याद करते हुए कहा कि पुलवामा में आज ही के दिन हमने 40 वीर जवानों को खो दिया था। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। कृतज्ञ राष्ट्र उनकी सेवाओं को सदैव ऋणी रहेगा। वही प्रेमचंद भाई ने नम आंखों के साथ कहा कि आज हम भारत माता के उन वीर सपूतों का भावपूर्ण स्मरण करते हैं, जिन्होंने पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में सर्वोच्च बलिदान दिया। इस श्रद्धांजलि सभा में प्रेमचंद भाई, रामधनी भाई, प्रियांशु उर्फ आदि भाई, छाया बहन, भूमि बहन, आरती बहन, आराध्या उर्फ परि बहन ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मालूम दक्षिण कश्मीर के जिला पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को एक आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया था। ये हमला भारत पर हुए बड़ी आतंकी हमलों में से एक था। इस दिन आतंकियों ने 200 किलो विस्फोटकों के लदे वाहन से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले को निशाना बनाया। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 35 घायल हुए थे। पुलवामा हमले को काले दिन के रूप में याद किया जाता है।
Leave a comment