रिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक
पतरातू। बडुमू थाना क्षेत्र के ग्राम छप्पर रेलवे ट्रैक पर एक शव मिलते ही आस पास के क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बन गई। इसकी पहचान पतरातू थाना क्षेत्र के ग्राम हफुआ निवासी मोहम्मद इरफान अंसारी का पुत्र इबरार अंसारी उर्फ पियूष के रूप में हुई है। बताया जाता है की जहां पर युवक का शव देखा गया महज शनिचर बाजार से पांच सौ मीटर की दूरी पर ये घटना हुई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद बडुमू थाना के सब इंस्पेक्टर प्रभास कुमार रामानी सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली है। वहीं युवक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचेते ही रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों व हफुआ पूर्व मुखिया बंधन गंझू ने कहा है कि लगता है की रेलवे ट्रैक पर किसी ने दूसरे जगह मारकर शव को फेंक दिया है। खबर लिखे जाने तक परिजनों द्वारा थाने में भी आवेदन देने की प्रक्रिया चल रही है। बडुमू पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Leave a comment